गंगा की गुणवत्ता और स्वच्छता के लिए ठोस पहल जरूरी

प्रेमनगर गंगा घाट पर गंगा विश्व धरोहर मंच की ओर से ‘गंगा विश्व धरोहर घोषित हो’ विषय पर संवाद कार्यक्रम हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने गंगा की गुणवत्ता और प्रदूषण पर चर्चा की। सोमवार को हुए कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय जन्तु एवं पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक डा. राकेश भुटियानी ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा एशिया की सबसे बड़ी और प्रमुख नदियों में से एक है। इसकी स्वच्छता के लिए ठोस पहल की जाने की आवश्यकता है। कहा कि शोध पत्रों में यूपी व अन्य राज्यों में गंगा जल में प्रदूषण के जो आंकड़े सामने आए हैं वह अत्यंत चिंताजनक है। हम सभी को गंगा को स्वच्छ रखने की तरफ ध्यान देना होगा। संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा की नैसर्गिक जैव विविधता संरक्षण व सतत जल गुणवत्ता को लेकर संवाद किया जा रहा है। जिससे इस राष्ट्रीय धरोहर को पहचान मिल सके। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए एनसीसी कैडेट ने गंगा तट पर रैली निकाली। Minion on the amerudim हरिद्वार स्थित प्रेमनगर घाट पर सोमवार को गंगाजल की गुणवत्ता और प्रदूषण विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।